रायपुर: हेल्पेज इंडिया के द्वारा सीनियर सिटीजन को डिजिटल सेफ्टी एल्डर्स के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आनंद वाचनालय पुरानी बस्ती रायपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा पीडब्लूडी के अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सीनियर के लिए बहुत उपयोगी बताया विशेष अतिथि आशीष मिश्रा रायपुर स्मार्टसिटी महाप्रबंधक कम्युनिकेशन ने कहा की इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 3 माह में रायपुर के 10 जोन में किया जाएगा।हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड श्रीशुभांकर बिश्वास ने सीनियर सिटीजन को इस प्रशिक्षण के माध्यम से तनहाई व उपेक्षा से बचाव में भी उपयोगी बताया, अजय सिंह हेल्पेज इंडिया कार्यक्रम प्रबंधक ,किंगशुक साहा ( सेव प्रबंधन), सुरभि सिंह स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर(MRITE-C.G) अमित भौमिक हेल्पडेस्क एम्स रायपुर उपस्थित रहे।

डिजिटल सेफ्टी एल्डर्स इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर के लगभग 36 सीनियर सिटीजन को हेल्पेज इंडिया के केंद्र समन्वयक व ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा डिजिटल सेप्टी की ट्रेनिंग दिया गया। जिसमे वर्तमान समय मे हो रही विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी से अपने मोबाइल की सुरक्षा , कम्प्यूटर डिवाइस की सुरक्षा, एटीएम पिन, ओटीपी, पासवर्ड, बिल का भुगतान ,नेट बैंकिंग ,व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम मैसेज की सुरक्षा व बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!