ऑनलाइन डेस्क : इंस्टाग्राम ने यूज़र्स को पोस्ट, कमेंट और बाकी प्लेटफॉर्म एक्टिविटी को आसानी से डिलीट करने में मदद करने के उद्देश्य से नए फीचर पेश किए हैं। सुरक्षित दिवस पहल के हिस्से के रूप में इस फीचर को शुरू किया गया है। आप इन सुविधाओं को ‘Your Activity’ नाम के एक नए अनुभाग के तहत एक्सेस कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स अब पोस्ट, स्टोरीज, IGTV और रील जैसे कंटेंट को बल्क में डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं। वे प्लैटफॉर्म पर की गई अपने कमेंट्स, लाइक, स्टोरी स्टिकर रिएक्शन आदि के साथ भी एक ही स्थान से ऐसा कर सकते हैं।

एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट या आर्काइव करने का तरीका जानने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं…

>>अपने एंड्रॉयड या आईओएस पर स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.

>> पेज के निचले दाएं कोने में स्थित आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

>> ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट पर टैप करें.

>> Menu में से, अपनी Activity पर टैप करें.

>> दूसरे ऑप्शन – फोटो और वीडियो पर टैप करें.

>>Posts पर टैप करें

>> आप यहां अपनी सभी पोस्ट देख पाएंगे. आप सॉर्ट और फिल्टर विकल्प के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट को सॉर्ट कर सकते हैं.

>> आप यहां अपनी सभी पोस्ट देख पाएंगे. आप सॉर्ट और फ़िल्टर ऑप्शन के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट को सॉर्ट कर सकते हैं.

>> टॉप राइट कॉर्नर पर सेलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें.

>> टॉप राइट कॉर्नर पर सेलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें.

>> उन पोस्ट पर टैप करें जिन्हें आप डिलीट या आर्काइव करना चाहते हैं.

>> एक बार जब आप पसंदीदा पोस्ट चुन लेते हैं, तो आर्काइव या डिलीट विकल्प पर टैप करें.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!