मैसूरु: कर्नाटक के मैसूरु में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक प्राइवेट होटल में छापेमारी कर इस गंदे काम का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक थाईलैंड की लड़की समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मैसूरु में एक हाई प्रोफाइल प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट का पता चला है। पुलिस ने एक निजी होटल में रेड कर थाईलैंड की एक युवती सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सरस्वतीपुरम पुलिस को एक ऐसे नेटवर्क का पता चला जो थाईलैंड से युवती को बुलाकर हाईटेक वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था।

राज्य परिवहन निगम में काम करने वाला रतन नाम का एक व्यक्ति इस विदेशी महिला को मैसूरु लेकर आया। जब पुलिस ने होटल में रेड की तब इस विदेशी महिला के साथ 2 और स्थानीय युवतियां भी थीं।  जब ये रेड हुई तब रतन सहित 4 पुरुष उस समय होटल के कमरे में मौजूद थे।

इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाईलैंड से आई युवती ने पहले ये कहा कि वह बिजनेस के सिलसिले में आई थी, लेकिन बाद में उसने ये कुबूल किया कि वह सेक्स रैकेट का हिस्सा है। सरस्वतीपुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि देह व्यापार एक घिनौना अपराध है और भारत में इसको लेकर सख्त कानून है। इसके बावजूद आए दिन देह व्यापार से जुड़ी खबरें सामने आती हैं। इस तरह के अपराध करने वाले लोग पुलिस की नजरों से बचकर शहर के बीचों बीच ऐसे रैकेट चलाते पकड़े गए हैं। हालांकि पुलिस इनसे सख्ती से निपट तो रही है लेकिन इस तरह के मामलों में कुछ खास कमी नहीं आ रही है। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस इस तरह का काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे, जिससे आम जनता उस पर भरोसा कर सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!