बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज ने सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा हेतु जिले में गठित हाईवे पेट्रोलिंग में बलों की वृद्धि किया जाकर रोटेशन में 7/24 घंटे हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी हेतु बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल रिस्पांस कर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा आम जनता को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन के साथ-साथ सड़क दुर्घटना से हुए घायलों को गोल्डन चांस पर अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराया जा रहा है।

पहला मामला शंकरगढ़ अंतर्गत पुटपुट्टी नाला के पास मो.सा. एक्सीडेंट होने की सूचना तथा घायल के परिवार का पता नहीं चलने से हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एक पुलिस के जवान के साथ घायल को उचित इलाज हेतु अंबिकापुर भेजा गया।

दूसरा मामला रात्रि में ग्राम चिरई घाट में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट होने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया।

तीसरा मामला शंकरगढ़ के ग्राम पतराटोली में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना में घायल हुए कुल तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराकर तत्काल उपचार कराया गया।

नोट:- समय-समय पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही दौरान ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नाबालिक वाहन चालकों, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, माल वाहक में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों को आवश्यक समझाइए एवं विधिवत्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिम्मेदार नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने अपील किया जा रहा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!