अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने गिट्टी भाड़े की रकम लेकर  हाईवा वाहन चालक धौरपुर टर्निंग के पास हाईवा वाहन खड़ी कर चालक  फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 25000 हजार  रूपये बरामद की।

जानकारी के अनुसार क्रेशर संचालक सियाराम यादव पिता दुखीराम यादव निवासी चन्देश्वरपुर, थाना धौरपुर में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि लटोरी जिला सूरजपुर निवासी महेश जायसवाल के आर्डर पर  भतीजा के हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीसी 2226 में 850 स्क्र्वायर फिट गिट्टी जिसका भाड़ा 25000 रूपये था, को धौरपुर क्रेशर से लोड़ कराकर वाहन चालक अमरदीप किण्डो पिता एलियस किण्डो उम्र 38 वर्ष, ग्राम बाड़ी खजरी थाना भण्डरिया जिला गढ़वा झारखण्ड के माध्यम से भेजा गया था, हाईवा वाहन व चालक शाम तक वापस नहीं आने पर महेश जायसवाल से प्रार्थी द्वारा सम्पर्क कर पता लगाया, तो महेश जायसवाल द्वारा गिट्टी का भाड़ा सहित ड्राईव्हर को 25000 रूपये देकर धौरपुर रवाना किया जाना बताया, तथा पता-तलाश दौरान हाईवा वाहन धौरपुर टर्निंग के पास बंद हालत में तथा चाबी वाहन में ही पाया गया। और ड्राईव्हर अमरदीप किण्डो भाड़े का पूरा पैसा लेकर भाग गया था। अमरदीप किण्डो के निवास ग्राम में अन्य वाहन के चालक लालबाबू यादव को भेजकर पता लगाया गया जो अमरदीप किण्डो द्वारा भाडे़ के पैसे 25000 रूपये को नहीं दूंगा जो करना है कर लेगा बोला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया, तथा आरोपी चालक अमरदीप किण्डो का उसके निवास ग्राम बाड़ी खजरी थाना भण्डरिया से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 25000 रूपये नगद राशि बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!