बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर शासकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा से समाज का विकास विषय पर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अंजना टोप्पो के द्वारा अपने उद्बोधन में “हिंदी भाषा से अपना एवं समाज का विकास” पर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। साथ ही शिव प्रधान अतिथि व्याख्याता हिंदी के द्वारा हिंदी भाषा की उपयोगिता के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर निबंध, भाषण, कविता, एवं चित्र के माध्यम से कवियों की पहचान आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतोयोगिता में जिनैना रजक बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा, भाषण में लवंग साय बी.एस.सी. प्रथम वर्ष का छात्र, कविता में आशिष किंडो बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का छात्र एवं हिंदी कवियों के चित्र पहचान में, किरण बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।