आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा के बतौली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हिंदी दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता, विकास खंड परियोजना अधिकारी उमेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय बतौली गोवर्द्धन प्रसाद सुर्यवंशी,लव गुप्ता (सी.एस.सी बतौली) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदा के छायाचित्र में दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में,हिंदी दिवस के महत्व और बहुभाषिकता विषय पर उत्कर्ष तिवारी समूह के द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भाषण, गीत, कविता, वर्णमाला की प्रदर्शनी विविध विधाओं पर छात्र-छात्राओं के द्वारा गायन-वादन किया गया। मुख्य अतिथियों सहित, प्राचार्य के द्वारा कहा गया की हिन्दी भाषा भाव अभिव्यक्ति का माध्यम है। हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। उसे राष्ट्रभाषा का स्थान मिलना चाहिए । कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।