सूरजपुर: जिला मुख्यालय की सड़क पर कई हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है और एसडीएम सूरजपुर को हटाने की मांग करते हुए विरोध कर रहे है।
इस सबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील पांडेय का कहना है कि हिन्दू नव वर्ष की शोभा यात्रा आ रहे थी जिसमे हमारे यहां के एसडीएम महोदय ने हमारे आयोजक मंडल के मुख्य पदाधिकारी मनोज पांडेय को माँ की गाली दे डाली उनका यह बर्ताव समझ से परे है और हम सब अपमानित महसूस कर रहे है, हमारी मांग है कि एसडीएम को तत्काल प्रशासन हटाए।
बताया जा रहा है कि एसडीएम की बदसलूकी से नाराज तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया है, जमकर नारेबाजी की जा रही है खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की बातचीत नही की गई है। वही एसडीएम का विरोध जारी है। उनकी मांग है कि एसडीएम आकर माफी मांगे।