अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद से जगह – जगह कार सेवकों के द्वारा किए संघर्षो को याद करते हुवें उन्हें सम्मानित किया जा रहा हैं. इसी तारतम्य में कुसमी नगर के बस स्टेण्ड में हिन्दू युवा मंच द्वारा संघर्ष शील कार सेवकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर शनिवार को कुसमी से अयोध्या जाने वाले कार सेवकों एवं गांव – गांव में टीवी के माध्यम से प्रचार – प्रसार कर अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सनातम धर्म प्रेमियों को जागरूक करने वाले संघ कार्यकर्त्ताओ को श्रीफल व शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया.


हिन्दू युवा मंच द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती व प्रभु श्री राम भगवान की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुचे कार सेवकों में से आज के इस कार्यक्रम का अध्यक्ष कार सेवक व भाजपा के कद्दावर नेता जन्मजय सिंह ठाकुर को बनाया गया. जहाँ पर कार सेवक बनकर 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा को तोड़ने आयोध्या धाम जाकर अपना अहम योगदान देने वाले कुसमी के संघर्ष शील तीन कार सेवक जन्मजय सिंह ठाकुर, सतेंद्र सिंह व जीतेन्द्र सोलंकी को हिन्दू युवा मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मंच पर सहसम्मान बुलाया गया. इसके अलावा इस जगत को छोड़ चुके स्वर्गीय अरुण वर्मा व स्वर्गीय शिवनारायण गुप्ता (गुड्डू) के परिजनों को भी कार्यक्रम में सहसम्मान बुलाया गया. कुसमी से कुल पांच कार सेवकों ने अयोध्या धाम जाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया. इस दौरन सभी की संघर्ष भरी कहानी याद की गई.

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवें गांव – गांव में टीवी के माध्यम से प्रचार – प्रसार कर अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सनातम धर्म प्रेमियों को जागरूक करने वाले संघ कार्यकर्त्ता उदय प्रताप सिंह, बली बेचन गुप्ता, रामचंद्र निकुंज, विनोद गुप्ता, रामानंद यादव, गंगा गुप्ता, राम सुंदर यादव, त्रिलोकी यादव, कामेश्वर यादव, रघुनाथ गुप्ता एवं स्वर्गीय शिव प्रसाद यादव के परिजनों सहित राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के सेवक उमेश्वर ओझा, विभाग प्रचारक सहदेव भगत को सहसम्मानित कार्यक्रम के मंच पर बुलाया गया. तथा सभी कार सेवकों व प्रचारकों को हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्त्ताओ द्वारा श्रीफल नारियल देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया.

कार सेवक जन्मजय सिंह ने सन् 1992 में किए गए संघर्षो को याद कर सुनाया दास्ता…

सम्मान की इस घड़ी में कार्यक्रम के अध्यक्ष व कार सेवक जन्मजय सिंह ठाकुर ने उस दौरान किए गए संघर्ष को याद करते हुवें उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बताया की बहुत ही संघर्षों के साथ अविभाजित सरगुजा के बिश्रामपुर से रेल में सवार होकर अयोध्या धाम जाने निकलकर अयोध्या पहुंच कर श्री राम मंदिर निर्माण की शुरुआत में अपना योगदान दिए थे. उस दौरान कुसमी के उक्त पांच कार सेवकों को सरगुजा कैंप में भूख और प्यास से जूझते हुवें पांच दिनों तक रुकना पड़ा था.

6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा को अपना अहम योगदान देकर उक्त सभी ने तोडने में अपनी भूमिका निभाई. उसके उपरांत धारा 144 लागू कर कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. तब सभी कार सेवकों के बिच अफरा – तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. सभी कार सेवकों को पुलिस के द्वारा लाठी और डंडे से पीटा गया. यहां तक कि जब रेल में सवार होकर कार सेवक अपने घर वापस आ रहे थे. तो इस दौरान उन-पर धर्म विरोधीयों के द्वारा ईट व पत्थल के टुकड़ों से पथराव भी किया गया. रेल के गेट में खड़े रहने के कारण चोट भी आई.

आगे बताया अपनी जान को जोखिम में डालकर सभी घबराकर भूखे – प्यासे अविभाजित सरगुजा के मनेद्रगढ़ तक किसी तरह पहुंचकर सभी ने भोजन किया. मनेद्रगढ़ से भोजन कर सभी वापस विश्रामपुर पहुंचे. वहां से अंबिकापुर होते हुए सभी अपने घर कुसमी आए. यहां उपस्थित कार सेवको ने अपने संघर्षों के सपने को रोजाना याद करते हुवें श्री राम मंदिर बनाए जाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखा. और विगत दिनों 22 जनवरी को सफलता पूर्वक अयोध्या धाम में संपूर्ण जगत के राजा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भगवान का भव्य मंदिर निर्माण कर उन्हें स्थापित कर दिया गया. सभी कार सेवकों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत व केंद्र में बैठें नरेन्द्र मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं.

इन्होने किया कार्यक्रम सम्बोधित..

आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुचे वाक्ताओं में विभाग प्रचारक सहदेव भगत, उमेश्वर ओझा, विनोद गुप्ता, राकेश भारती, अर्जुन यादव, प्रेस क्लब जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश गुप्ता, हिन्दू युवा मंच जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया. मंच का सफल संचालन व्याख्याता मुकेश यादव ने किया. इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, इंद्रदेव निकुंज, रामकेवल गुप्ता, रमेश गुप्ता, प्रेम गुप्ता, दिनेश तिवारी, दीपक गुप्ता, दीपेश जायसवाल, विवेक सिंह, बाबा वर्मा, मनी यादव, रामलाल यादव, लक्ष्मण यादव, विवेक यादव, आशीष यादव, नवीन सिंह, राहुल सिंह, नितेश सिंह, प्रांजल गुप्ता, विक्की सिंह, दीपक कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में दूर – दराज से हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!