कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक अमीर साय के साथ 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। इस घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के को मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी 2025 को, अमीर साय पिता सीतला प्रसाद, निवासी बचरापोड़ी, से कम रेट में जमीन समतलीकरण का झांसा देकर आरोपीगणों ने उनके खेत में बुलाया। वहां उन्हें धमकी देकर उनके बैंक खातों की जानकारी ली गई और स्टेट बैंक, बैकुंठपुर ले जाकर उनकी जमा पूंजी तुड़वाकर 7 लाख रुपये निकलवा लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मामले की जांच करते हुए मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामराज क्षेत्र में दबिश दी। पहले प्रयास में आरोपियों के महिला परिवार सदस्यों द्वारा पथराव किए जाने के कारण आरोपी फरार हो गए। लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस ने आरोपी आदिल (38 वर्ष), निवासी रामराज, को हसनपुर चौकी भवनपुर थाना क्षेत्र, मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 71,800 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य सहयोगियों की जानकारी दी, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी आदिल के खिलाफ पहले भी गरियाबंद थाना पांदुला और गढ़ा मुक्तेश्वर थाना जिला हापुड़ में मामले दर्ज हैं।