
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष” अनिल सोनी के निवास परिसर में होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन हुआ।
” छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ” के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, प्रेस क्लब ज़िला उपाध्यक्ष विश्वास कुमार गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े सहित पत्रकार, जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन का पूरा माहौल होली के उल्लास में सराबोर रहा। पत्रकार और जनप्रतिनिधि, गांव के ग्रामीणों ने पारंपरिक फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर पत्रकार बंधू और जनप्रतिनिधि झूमते नजर आए। एक दूसरे को अबीर, गुलाल, मिठाई खिलाकर कर गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान बिगन सोनी, त्रिलोकीनाथ जायसवाल, पत्रकार अभिषेक सोनी, विकाश यादव, अनिल खलखो, रविंद्र कुमार शर्मा, कृष्णा सोनी, राजेश सोनी, अनुज सोनी, नेहरू राम, संतोष ठाकुर, बरी राम, सुरेंद्र साह सहित पत्रकार बंधू, जनप्रतिनिधि, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।



















