अंबिकापुर। 12-14 जनवरी 2024 को आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में स्थानीय होलीक्रॉस वींमेंस कॉलेज, अंबिकापुर की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा अपूर्वा दीक्षित ने स्वरचित कविता गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका द्वारा पांच हजार रुपए, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ और महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपूर्वा को बधाई दी। इसके अलावा, नेहा विश्वकर्मा और सहायक प्राध्यापक गृहविज्ञान गमिता का उल्लेखनीय योगदान भी रहा।