जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। किलेपाल क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को ले जा रही थी। एम्बुलेंस में मरीज के अलावा कुल आठ लोग सवार थे। कोडेनार थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और बाकी छह गंभीर रूप से घायल हैं। 

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे तेज रफ्तार और घने कोहरे का भी एक कारण हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!