सूरजपुर– सूरजपुर जमीन विवाद के कारण एक व्यक्ति के गले को ऐसिड से जला दिया गया है साथ ही उसका पैर भी तोड दिया गया है,,वही ये घटना जमीन विवाद को लेकर घटी है
दरअसल सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी शंख लाल अगरिया को बिते 1दिसंबर से बंधक बनाकर उसके पुराने घर में रखा गया था जहां पिडित ने बताया कि उसकी पहली पत्नी बहन व दामाद के साथ अन्य लोगों ने उसे बंधक बनाकर रखा था जहां उसे प्रताड़ित किया गया और हथौडी व हेण्ड हुक से मारपीट किया गया जिससे उसके हाथ व पैर टुट गये है।
पिडित ने यह भी बताया कि उसके उपर 1 तारीख को ही ऐसिड डाला गया था जिसके बाद उसे एक इंजेक्शन रोज दिया जाता था जिन्दा रखने के लिए वही पिडित के अनुसार वह अपने पिता का एक ही बेटा है जहां उसने अपने पिता के क्रियाक्रम के लिए जमीन गिरवी रखा था इस बात से नाराज़ हो उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है,वही किसी प्रकार से पिडित उनके बंधन से मुक्त हो जिला हास्पिटल में भर्ती हैं,बहरहाल इस मामले में पिडित ने अभी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है वही डॉक्टरों ने पुलिस को सुचना दे दिया है।