तमिलनाडु: तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि में आज शनिवार को देर शाम एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से कम से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे, वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

इस बीच, जिला प्रशासन ने दुर्घटना की जानकारी के लिए एक फोन हेल्प लाइन जारी की है.पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है. ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही बस में 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज करा रहे लोगों को एक-एक लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की.

एक बयान में उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 50,000 रुपये दिए जाएंगे.मुख्यमंत्री स्टालिन ने घायलों के लिए विशेष उपचार का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन मंत्री के रामचन्द्रन को बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करने को कहा गया हैइस बीच, जिला प्रशासन ने दुर्घटना की जानकारी के लिए एक फोन हेल्प लाइन-1077 स्थापित की है. जानकारी 0423-2450034 पर भी उपलब्ध रहेगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!