कोरबा।जिले के कटघोरा- अंबिकापुर नेशनल हाइवे में हसदेव नदी पुल के ऊपर खड़े ट्रक के पीछे यात्री बस जा टकराई। हादसे में सासाराम से कोरबा की ओर आ रहे डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमे कई यात्री बस में ही फंसे हुए थे। पुलिस और डायल 112 की टीम ने घायल यात्रियों इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करा दिया है।
घटना बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 1. 30 बजे की है। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक सीजी 15 डीएम 5271 का चालक सासाराम से यात्रियों को लेकर कोरबा आ रहा था। वह केंदई के समीप हसदेव पुल के ऊपर पहुंचा था। इसी दौरान कोहरे की वजह से चालक को सड़क किनारे खड़े ट्रक दिखाई नहीं दिया। उसने तेज रफ्तार बस को ट्रक के पीछे घुसा दिया। ट्रक से भिड़ंत होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वे किसी तरह बस से निकलने का प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं डायल 112 का आरक्षक रामसिंह श्याम चालक नीरज पांडे के साथ घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस और डायल 112 की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना में 6 महिला और 8 पुरुष घायल हुए थे। उन्हें डायल 112 और हाईवे एंबुलेंस के माध्यम से पोंडी उपरोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। बांगो थाना में पदस्थ एसआई महासिंह ध्रुवे का कहना है कि हादसे में घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया है, उनसे नाम पता हासिल करने के बाद परिजनों को भी सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!