जगदलपुर: सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में हुए डबल मर्डर की मिस्ट्रीको बस्तर पुलिस ने सुलझा लिया है। 17 फरवरी 2022 को सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मकान नं. 389 में एक महिला एवं एक बच्चे का शव मिला बुरी हालत में मिला था जिसकी पहचान चमेली राॅय उर्फ अन्नु राॅय उम्र 38 वर्ष एवं आरव उर्फ यश राॅय उम्र 08 वर्ष निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के रूप में हुई थी।

जाॅच में घटना स्थल निरीक्षण पर तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एवं मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त संदेही जिला गया (बिहार) में उपस्थित है सूचना पर उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम बिहार भेजा गया जहा संदेही के संबंध में जानकारी एकत्र कर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमिताभ राॅय निवासी जगदलपुर होना बताया गया, जिससे पूछताछ पर अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करना स्वीकार किया है। जिसे बिहार से जगदलपुर लाया गया जिससे पूछताछ पर बताया कि उसके (अमिताभ राॅय) और पत्नी (चमेली राॅय) के मध्य वर्ष 2014 से बच्चा अपना ना होने की शंका के चलते व अपनी माँ को अपने साथ रखने के नाम पर पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते लडाई-झगडा होता रहता था एवं दिनांक 13फरवरी 2022 को अपनी पत्नी को मारने की नियत से चुहा मारने का किटनाशक दवा लाकर गुपचुप में मिलाकर पत्नी को खिलाया जिससे चमेली की मृत्यु हो गई जिसके बाद भी अपनी पत्नी का मृत्यु के संबंध में शक दुर करने के नियत से गला दबाने के दौरान घटना को उसका नाबालिक पुत्र देख लिया जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने पुत्र आरव राय का भी गला दबाकर हत्या कर दिया गया एवं पुलिस को गुमराह करने की नियत से कन्फेशन नोट में अपनी पत्नी और बच्चे को मार देना और स्वंय की लाश भी जल्द पुलिस को मिल जाना लिखकर दिनांक 15 फरवरी 2022 को जगदलपुर से रायपुर होकर अपने पिता एवं भाई का पिंडदान करने के बहाने से गया (बिहार) जाना बताया है। मामले में आरोपी अमिताभ राॅय को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!