नई दिल्ली. इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इसका असर डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नहीं देखने को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत हैं. गुरुवार यानी 25 अक्टूबर, 2023 के लिए देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है. आइए जानते हैं आपको शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत.
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें-
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.66 रुपये, डीजल 94.26 रुपये लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम
प्रयागराज- पेट्रोल 66 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये, डीजल 65 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये लीटर मिल रहा है.
अमृतसर- पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 98.47 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 88.79 रुपये लीटर मिल रहा है.
नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.71 रुपये, डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.59 रुपये लीटर मिल रहा है.
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर मिल रहा है.
पटना- पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है.