अगर आपने BSF में निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती(BSF ASI & Constable) के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। इन पदों पर सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी, इस भर्ती में सिलेक्शन कैसे होगा या यूं कहें कि इसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? ऐसे तमाम प्रश्न आपके मन में उमड़ रहे होंगे, तो चलिए इस खबर के जरिए इन सभी सवालों के जवाब से अवगत होते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन कैसे होगा? ये सवाल अक्सर कैंडिडेट्स के मन में होता ही है कि सिलेक्शन कैसे होगा। तो बता दें आपको इस भर्ती में चयनित होने के लिए तीन चरणों को पार करना होगा। तानों चरणों को नीचे बिंदुवार तरीके से बताया गया है। उम्मीदवार नीचे प्वाइंटर्स के माध्यम से समझें।
पहले चरण में फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट(PST) और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट(PET)
दूसरे चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(CBT)
तीसरे चरण में स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड मेडिकल एग्जामिनेशन
इन तीनों चरणों में जो उम्मीदवार सफल होंगे केवल वे ही अंतिम सूची में अपनी जगह बना पाएंगे।
संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट पर सकते हैं।
सिलेक्ट होने पर क्या मिलेगी सैलरी
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से सैलरी फॉर्मेट समझ व देख सकते हैं।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI): पे मेट्रिक्स- 29200 – 92300 रुपये प्रतिमाह
कांस्टेबल: पे मेट्रिक्स- 25500-81100 रुपये प्रतिमाह
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1526 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 243 रिक्तियां सहायक उप निरीक्षक के लिए और 1283 रिक्तियां हेड कांस्टेबल के लिए भरी जाएंगी। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल रात 11.59 बजे बंद कर दिया गया है।