कोरिया: 5 नवंबर को रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित होगी। जिसको लेकर रामानुज स्कूल के आसपास के मार्गों पर भीड़ अधिक रहेगी। इसी के चलते कोरिया पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था की है जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।वाहनों को खड़ी करने हेतु पार्किंग स्थल बनाए गए है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो।
इन स्थानों पर होगी वाहन पार्किंग
01. शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों व मीडिया की वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्कूलपारा दुर्गा पंडाल के सामने खाली जगह पर की गई है।
02. खडगवा व बचरापोड़ी की ओर से आने वाली वाहनें ओड़गी नाका की ओर जाने हेतु घड़ी चौक से रेस्ट हाउस के सामने से खुटनपारा होकर सेंट पीटर स्कूल ग्राउंड पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करेंगे एवं आगे की ओर जाने वाले वाहन रियाज फर्नीचर के सामने से निकलकर ओडगी नाका की ओर सीधा निकलेंगे।
03. खरवत चौक की ओर से राज्योत्सव स्थल में आने वाली वाहनों हेतु पार्किंग स्थल गंगाश्री सिनेप्लेक्स वाले रोड से अंदर ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
परिवर्तित मार्ग
01. नगर पालिका से ओड़गी नाका की ओर जाने वाली दुपहिया व चार पहिया वाहनें महामाया फर्नीचर के सामने से बिजली ऑफिस पावर हाउस तिराहा की ओर से दुर्गा पंडाल के बगल में मेन रोड से निकलकर गंतव्य को जायेंगे।
02. ओडगी नाका से घड़ी चौक की ओर आने वाली समस्त वाहने रियाज फर्नीचर के सामने से खुटनपारा होकर SECL तिराहा निकलकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
03. पटना की ओर से आकर ओडगी नाका की ओर जाने वाली वाहनें व राज्योत्सव रथल में आने वाली वाहनें SECL तिराहा से खुटनपारा होकर रियाज फर्नीचर के सामने निकलकर गंतव्य को जायेंगे।
भारी वाहनो के लिए निर्देश
01. पटना की ओर से आने वाली भारी वाहन जमगहना बाई पास से बैकुंठपुर की ओर नहीं आयेंगे।
02. खरवत चौक से बैकुंठपुर की ओर आने वाली भारी वाहन नहीं आयेंगे।
03. कंचनपुर से आने वाली भारी वाहन भांड़ी चौक से जमगहना बाई पास की ओर जायेंगे।
03. दुबछोला की ओर से आने वाली भारी वाहन चेर क़ृषि विज्ञान केंद्र तिराहा के पास रुकेंगे
04. बचरापोंडी की ओर से आने वाली भारी वाहन मझगवां तिराहा के पास रूकेंगे।