
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मैनपाट के एक स्थानीय एजेंट पर ग्रामीणों को अन्य राज्यों में बेचने का आरोप लगा है। इस मामले में मैनपाट निवासी रामबिलास यादव का नाम सामने आया है, जिस पर उरांव जनजाति के संजय तिर्की (निवासी घटगांव) को तमिलनाडु में लाखों रुपये में बेचने का आरोप है।
काम दिलाने के नाम पर झांसा
रामबिलास यादव ने संजय तिर्की को बोर गाड़ी में काम दिलाने का लालच देकर तमिलनाडु भेज दिया। वहां पहुंचने के बाद संजय को जब अपनी स्थिति का अहसास हुआ, तो वह किसी तरह तस्करों की गिरफ्त से भागने में सफल रहा। उसने कई दिनों तक पैदल सफर तय किया और किसी तरह अपने गृह क्षेत्र लौट आया।
सीतापुर पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस ने पीड़ित संजय तिर्की को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने सरगुजा जिले में मानव तस्करी के सक्रिय नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय एजेंट भोले-भाले ग्रामीणों को काम का लालच देकर दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं, जहां उनका शोषण किया जाता है।



















