अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 02 में सड़क किनारे होटलों के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस हृदयविदारक घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया।
शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप
सुबह सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने नवजात बच्ची का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शिशु पूरी तरह विकसित था। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची का जन्म नार्मल डिलीवरी से हुआ था।
ठंड से नवजात की मौत की आशंका
शव की स्थिति और ठंड को देखते हुए माना जा रहा है कि जन्म के बाद किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए नवजात को ठंड में छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई कि कुत्ते शिशु के शव को खींचकर यहां लाए हो सकते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि तस्दीक पूरी होने के बाद ही इस हृदयविदारक घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज के नैतिक पतन को दर्शाती हैं। उन्होंने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।