अंबिकापुर। सरगुजा जिले की  बतौली पुलिस ने हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पहल राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फारी भी बरामद कर लिया गया है। 

यह मामला ग्राम बिरीमकेला का है, जहां 8 दिसंबर 2024 को रात करीब 8 बजे आरोपी पहल राम ने अपनी पत्नी सनमुनी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके सिर को दीवार में पटक दिया। इसके अलावा, लकड़ी के फारी से उसके चेहरे और कंधे पर वार किया। गंभीर चोटों के कारण 10 दिसंबर 2024 को सनमुनी ने सीतापुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।  घटना के बाद थाना सीतापुर में मर्ग कायम किया गया था, लेकिन वास्तविक घटना स्थल थाना बतौली क्षेत्र का होने के कारण मर्ग डायरी बतौली स्थानांतरित की गई। जांच के दौरान अपराध की पुष्टि होने पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 121/24 धारा 103(1) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की और घटना में प्रयुक्त लकड़ी के फारी को भी पेश किया। पुलिस ने गवाहों के समक्ष फारी को जब्त कर लिया और प्रार्थी व गवाहों के कथन दर्ज किए। आरोपी पहल राम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, मुरलीधर यादव, देवनाथ भगत, नवीन खलखो, भगलू राम पैंकरा और महिला आरक्षक मेरी क्लारेट तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!