कोरिया। कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति द्वारा की गई मारपीट के कारण मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सूरजमनिया दो साल से नारायण सिंह (36) निवासी ग्राम गोल्हासरई थाना पटना, जिला कोरिया के साथ रह रही थी। सूरजमनिया की बहन चन्द्रमनिया ने थाना पटना में शिकायत दर्ज कराई कि नारायण सिंह अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था।  11 मार्च 2025 को नारायण सिंह की बहन ने प्रार्थिया चन्द्रमनिया को फोन कर बताया कि सूरजमनिया की हालत ठीक नहीं है और उसे ले जाने को कहा। जब परिजन उसे अपने घर सोनपुर ले आए, तब उसने बताया कि उसके पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।  12 मार्च को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर 13 मार्च को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 15 मार्च को सूरजमनिया की मौत हो गई।  घटना के बाद नारायण सिंह फरार हो गया था। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी बैकुंठपुर राजेश साहू के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 18 मार्च को उसे न्यायालय में पेश किया गया। 

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक अमल कुजूर, रामायण सिंह, प्रदीप कुमार साहू और ओमप्रकाश सिंह की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!