रायपुर। कोल घोटाले में फंसी आइएएस रानू साहू की मंगलवार 25 जुलाई को तीन दिन की रिमांड खत्म हो रही है। लिहाजा ईडी की टीम दोपहर के समय विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में उन्हें पेश करेगी।रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारियों ने रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ की है। ईडी आगे भी रानू साहू को रिमांड में ले सकती है।

कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।शुक्रवार को ईडी की टीम ने आइएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था।दूसरे दिन सुबह उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया था।

रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आइएएस आफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आइएएस समीर बिश्नोई को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था, जो अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। रानू साहू इस समय कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले रानू साहू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!