बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में चिन्हांकित बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए 09 नवम्बर 2023 को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई। जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं सामरी के लिए 15 विशेष मतदान दलों का गठन किया गया है जिनके द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। विधानसभा 07-रामानुजगंज में 66 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता तथा 08-सामरी में 64 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता चिन्हांकित थे। चिन्हांकित कुल 130 मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई। जिन्होंने पूर्व में ही होम वोटिंग के लिये सहमति दी थी। जिसमें दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 06 बजे तक की स्थिति में चिन्हांकित मतदाताओं में से 79 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इन मतदाताओं से घर पर ही मतदान करने की सहमति ली गई थी और उन्हें डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी समय पूर्व दी गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!