बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने STF जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को अपना निशाना बनाया है। सड़क पर लगी कमांड IED ब्लास्ट की है। हालांकि, धमाके की चपेट में आने से वाहन बाल-बाल बच गया।ब्लास्ट के बाद लोहे के टुकड़े शरीर पर पड़ने से 2 जवान घायल हो गए। वहीं एक ड्राइवर को भी चोट आई। हालांकि तीनों खतरे से बाहर हैं सभी को मामूली चोट आई है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। वहीं, ऑपरेशन खत्म कर जवान पिकअप वाहन से बीजापुर की तरफ लौट रहे थे। गोरला नाला के पास नक्सलियों ने बीच सड़क में पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखी थी। जैसे ही जवानों से भरा वाहन वहां पहुंचा जंगल की तरफ से नक्सलियों ने कमांड आईईडी ब्लास्ट कर दी। गनीमत रही कि पिकअप वाहन ब्लास्ट की चपेट में आने से बच गया।इससे पहले दो बार फोर्स की गाड़ियों को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया था। इस बार भी नक्सल इलाके से जवानों को कैंप या फिर जिला मुख्यालय तक लाने के लिए बड़े वाहन का इस्तेमाल किया गया। इसे आसानी से नक्सली अपना निशाना बना लिए थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!