सूरजपूर: एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रेहर गायत्री कोल माइंस लगातार 14 वर्षों से संचालित है और अनवरत कोल परिवहन का कार्य ग्राम सपकरा मानी डेडरी कुरूवा मार्ग से कराया जा रहा है जहां के ग्रामीण विगत 14 वर्षों से जर्जर सड़क कोल्डस्ट सहित अन्य मूलभूत सुविधा को लेकर काफी परेशान हैं जिसे लेकर कई बार चक्का जाम भी किया गया पर हर बार एसईसीएल द्वारा आश्वासन ही दिया जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में एसईसीएल के प्रति काफी आक्रोश है ग्रामीणों का मांग है कि परिवहन कार्य में लगे गाड़ियों को त्रिपाल से ढका जाए जिस मार्ग से कोयला परिवहन कार्य कराया जा रहा है उक्त मार्ग पंचायती मार्ग है जहां से कोयला परिवहन कराना गलत है वहीं सड़क इतना जर्जर हालत में है कि ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है जहां आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है एसईसीएल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार का कोई जनहित में कार्य नहीं किया जा रहा है नाही सड़क चौड़ीकरण की ओर कोई पहल किया जा रहा है वहीं उक्त मार्ग पर कई प्राथमिक शालाएं हैं जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं लोगों की मांग है कि स्कूल टाइम एवं छुट्टी के टाइम में परिवहन कार्य बंद किया जाए

सूरजपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श पुष्पा सिंह ने कहा कि उक्त सभी समस्याओं का तीन दिवस के अंदर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निराकरण नहीं किया गया तो 27 जुलाई दिन गुरुवार को समस्त क्षेत्रवासियों के साथ ग्राम डेडरी में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!