अंबिकापुर: सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर कुंदन कुमार एवं नवनियुक्त नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया जिसके बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने शांति समिति सदस्यों का परिचय जाना जिसके बाद सर्वप्रथम कलेक्टर ने अपना परिचय देते हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि मुझे अभी ज्वाइन किये सिर्फ 5 दिन ही हुए आप सब यहा कई सालों से इस शहर के निवासी हैं हम सब अधिकारी बस कुछ समय के लिए आते और आप सब के सहयोग से ही अच्छा काम कर के जाते हैं मैं चाहता हु आप सब का सहयोग जिला प्रशासन को मिले ऐसी उम्मीद करता हु आप कभी भी मुझे कॉल या मैसेज कर सकते मुझ कंम्यूनकेशन के चैनल आप सब के लिए हमेशा खुले मैं बच्चो के लिये बहुत सेंसटिव हु क्योकि मैं मानता हूं कि अगर हम अपना भविष्य संभाल लेंगे तो वर्तमान खुद ब खुद सभल जाएगा शिक्षा स्वास्थ और आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम प्राथमिकता है जैसा आप सब जानते है कि 10 तारीख को बकरीद है जिला प्रशासन की तरफ से आपके लिए पुलिस ,एम्बुलेंस ,पानी विधुत आदि की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी और अगर आप सब के तरफ़ से कोई और सुझाव हो तो दे सकते हैं जिस पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा पानी की 1 घंटा और सप्लाई बढ़ाने , ट्रैफिक व्यस्था थोडा दुरुस्त रखने , विधुत पोल से झूल रहे तारो को व्यवस्थित करने,ईदगाह में साफ सफाई करवाने की अपील की साथ ही शांति समिति के सदस्यों द्वारा अम्बिकापुर के अन्य विषयों पर भी चर्चा की सदस्यों द्वारा बताया गया कि सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े होने की और ठेले वालो द्वारा कब्जे की नीयत से इधर उधर ठेले या गुमटी लगाई जा रही हैं जिस वजह से आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हैं खास तौर पे गुरूनानक चौक पर साथ ही छोटे बच्चो के तेज ड्राइविंग और बुलेट के सायलेंसर निकाल कर तेज ध्वनि वाली गाड़िया चला रहे हैं जिससे शहर मे बुलेट वालो द्वारा ध्वनि प्रदूषण बड़ गया हैं जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं सदस्यों द्वारा अन्य भी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया बैठक के सभी सदस्यों की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की सभी त्यौहार सौहार्द्र और आपसी मेलजोल बढ़ाने का एक मौका होता है त्योहार के समय कानून व्यवस्था अच्छे से बनी रहे इसके लिए सिर्फ जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन जिम्मेदार नहीं होता आप सबकी सहभागिता भी बहुत जरूरी है अगर आपको लगता है कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर सामाजिक वातावरण को खराब कर रहे या दुर्व्यवहार फैलाने की कोशिश करेंगे तो आप सबके पास मेरा पर्सनल नंबर है आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों को ना ले जाने अपील की और ना ही पशुओं की बलि का किसी भी तरह का वीडियो बनाएं और ना ही वीडियो वायरल करें सोशल मीडिया आज के तारीख में किसी आइटम बम से कम नहीं रहा है बच्चे जाने अनजाने में कभी कभी कई ऐसी चीजें शेयर कर देते हैं जिनकी उन्हें खुद भी समझ नहीं होती कि हमारी समाज का माहौल हमें खुद व्यवस्थित रखना है जिसकी शुरुआत आज आप सब खुद जाकर के अपने-अपने घरों से करें अपने बच्चों के पास बैठे हैं उन्हें समझाएं कि सोशल मीडिया कितनी खतरनाक है और सोशल मीडिया पर किसी भी चीज बिना सोचे समझे वायरल न करे ताकि हमारे कारण किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे।