बलरामपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने जिला बलरामपुर दौरे के दौरान नवीन पुलिस चौकी तातापानी का औचक निरीक्षण किया। पुलिस चौकी तातापानी का विधिवत निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्य को पूरा करने तथा संसाधनों को उपलब्ध कराने व आवश्यकता अनुसार तैनात बल की वृद्धि करने हेतु निर्देश दिए।
पुलिस चौकी में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया गया की ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो निरंतर गस्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश दिए।
आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ,चिटफंड जैसे मामलों में सक्रिय होकर कार्य करे। बीट सिस्टम प्रणाली को निरंतर मजबूत करने व अधिक से अधिक लोगों को वाट्सअप ग्रुप में जोड़ने हेतु आदेश दिए।नवीन पुलिस चौकी तातापानी में उपकरणों ,संसाधनों की कमी तथा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह व अनुवीभागीय अधिकारी रामानुजगंज, चौकी थाना प्रभारी तातापानी सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहें।