कोरिया: सड़क पर वांछित अनुशासन एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, बाजार में सड़क पर दिख रही अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओ की मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से कोरिया पुलिस द्वारा रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। जिले भर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। इसी के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी है। यातायात नियमों का पालन न करने के कारण विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाऐं होती रहती है, इससे जान-माल की क्षति भी होती है एवं सड़क के माध्यम से कई आपराधिक गतिविधियाँ भी होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है, यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसी क्रम में कोरिया पुलिस द्वारा पुनः दो दिनों में एमव्ही एक्ट के तहत कुल 55 लोगो पर कार्यवाही की गई है। थाना पटना टीम द्वारा दुपहिया वाहन में तीन सवारी होने एवं दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट के चलने जैसे अनेक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। जिससे सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सके।
कोरिया पुलिस की पटना टीम द्वारा टेंगनी चौक, डुमरिया नाका एवं थाना के सामने के पास पॉइंट ड्यूटी लगाकर दिनांक 07 एवं 08 दिसम्बर को बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 35 लोगो, दुपहिया वाहन में तीन सवारी वाले 20 लोगो कुल 55 लोगो के विरुद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई है। एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 16500₹ शमन शुल्क भी वसूल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कोरिया पुलिस के द्वारा सतत रूप से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कोरिया पुलिस को आये दिन मिल रही शिकायतों, समस्याओं एवं सड़क दुर्घटनाओ के मद्देनजर और कड़ाई की जावेगी । अतः कोरिया पुलिस आमजनों से अपील करती है कि पुलिस का भरपूर सहयोग करें, यातायात अनुशासन और नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।