अंबिकापुर/बलरामपुर।सरगुजा जिले के लखनपुर एसईसीएल ओपन कोयला खदान अमेरा में एसईसीएल, पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत से खुलेआम अवैध कोयले की खनन जारी है इस पे प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। कोयला खदान में सैकड़ो की संख्या में बेखौफ होकर ग्रामीण कोयला चोरी करने खदान में पहुंचते है और बोरी में भर फरार हो जा रहे है। कोयला चोरी करने का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एसईसीएल ओपन कोयला खदान अमेरा में एसईसीएल, पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत से खुलेआम अवैध कोयले की खनन जारी है अमेरा खदान के नजदीक आने वाले आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण रोजाना लाखों रूपए का कोयला चोरी कर रहे हैं। वही बलरामपुर जिले को राजपुर थाना अंर्तगत महान 2 ओपन कोयला खदान दुप्पी चौरा, धाजागीर, मरकाडांड़, नरसिंहपुर में अवैध कोयले की खनन जारी है। विभाग को सब मालूम होते हुए भी मुक दर्शक बने हुए हैं। अवैध कोयला को टिपर, 407, पिकअप, ट्रक वाहन से ईट भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!