बिलासपुर: शहर में बढ़ते अपराध की समस्या से ग्रसित शहर की जनता को आखिर कब निजात मिलेगी ये पता नही लेकिन आये दिन शहर में कोई न कोई आपराधिक घटना शहर में डर पैदा कर रहा है। विगत दिनों ऐसी कई घटनाएं हुई जिससे शहर का माहौल खराब हो गया है निष्क्रिय पड़ी पुलिस कब एक्शन में आएगी भगवान ही जाने शहर में बढ़ते अपराध का सबसे प्रमुख कारण नशा है जो खुलेआम बिक रहा है पुलिस एवं आबकारी अंकुश नही लग पा रहे है।

शहर में जितनी अंग्रेजी,देशी शराब दुकान है सब के आसपास अवैध अहाता आप देख सकते है जो कि पूर्ण रूप से अवैध है जिनको संरक्षण किसका है ये बताने की बात नही, क्या पुलिस ,आबकारी को ये अवैध अहाता नही दिखता जिसमे रोज न जाने सैकड़ो की तादात में लोग बैठकर अवैध रूप से शराब का सेवन कर रहे है। इन शराब के आहाता में भीड़ देखते ही बनती है इसमे न जाने कितने अपराधी किस्म के लोग आते जाते है जो शहर में अपराध को अंजाम दे भी रहे हो लेकिन इन पर अंकुश लगाने वाले पुलिस और आबकारी विभाग इतने मेहरबान क्यो ये आहाता वो चाहे लिंक रोड में शराब दुकान के पास हो,व्यापार विहार रोड पर स्थित शराब दुकान हो,वही कोनी,सरकंडा शनिचरी, तोरवा,तारबाहर,सिरगिट्टी, तिफरा,उसलापुर सभी जगह आप देख सकते है ये अवैध अहाता सड़को पर शराब के नशे में लोगो को देखा जा सकता है जो अपराध बढ़ने का सबसे बड़ा कारण भी बनता है ।


बिलासपुर पुलिस जितनी जिम्मेदार उतना जिम्मेदार आबकारी भी है

शहर में शराब के अवैध आहाता सिर्फ चालू ही नही अपराध को बढ़ावा दे रहे जिसकी जानकारी आबकारी,पुलिस दोनों को है लेकिन इन पर कार्यवाही न तो पुलिस करती है और न ही आबकारी विभाग इन अहातों में सैकड़ों के तादात में अपराधी भी आते होंगे जो शहर में उपद्रव,अपराध को अंजाम देते है जब इस प्रकार खुलेआम अवैध आहाता चलते रहेंगे और पुलिस ,आबकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे तो शहर में।अपराध तो बढेगा ही जरूरत है तो इन अवैध अहातों को बंद करने की लेकिन इसे बंद करना न तो पुलिस के बस में है और न ही आबकारी के ?

आखिर पुलिस और आबकारी क्यों बन्द नही करा सकते आहाता ये अगले अंक में हम बतायेंगे किस राजनीतिक पार्टी के छत्र छाया में पल रहा है ये अवैध धंधा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!