बलरामपुर: परता क्षेत्रातंर्गत लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भापुसे) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने हेतु निर्देशित करने एवं अंकुश लगाने हेतु आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलग (सपुरे) के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में 25 मई 2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 02 व्यक्ति काले रंग के बजाज पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 ईजी 5610 से अधिक मात्रा मे मादक औषधि कफ सिरप बलरामपुर से राजपुर की ओर बिक्री करने के उद्देश्य से आ रहे हैं की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आवयश्क दिशा निर्देश विवेचना टीप प्राप्त कर मुखविर सूचना पंचनामा तैयार कर जरिये सहायक आरक्षक उमेश यादव को एसडीओपी रामानुजगंज को एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की सूचना प्रतिवेदन देने रवाना किया गया एवं जरिये फोन से सम्पर्क करने पर कार्यालय से बाहर होने से कार्यवाही में विलम्ब होने आरोपियों के पलायन करने व साक्ष्य नष्ट करने की सम्भावना पर धारा 42 (2) एनडीपीएस एक्ट के तहत बगैर तलाशी वारंट प्राप्त किये कार्यवाही हेतु हमरा स्टाफ के साथ समस्त दस्तावेज व उपयोगी सामग्री लेकर नाकेबंदी हेतु रवाना हुआ नाकेबंदी दौरान उन्त संदिग्ध मोटरसाकल को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस के डर से मोटरसावल को तेजी से भगाते हुये लवकुड़ मे मोड़ के पास मोटरसाकल को मोड़ नहीं पाने से मोटरसाकल से गिर गया जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी किया गया एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गया। एक पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम बसंत कुमार ठाकुर ग्राम डुमरडीह थाना धीरपुर जिला सरगुजा का होना बताया पूछताछ पर संदेह करने का पर्याप्त कारण के आधार पर उस व्यक्ति का तलाशी लिया गया तो एक सफेद प्लारिट बोरी के अंदर एक झिल्ली में मादक स्वापक औषधि ESKUL COUGH SYRUP CODEINE PHOSPHATE & CHOLORPHENIRAMINE MALEATE SYRUP कुल 94 शीशी प्रत्येक शीशी का कीमत 175 रुपये एवं दूसरी झिल्ली में CODECTUSS कम्पनी का कफ सिरप TRIPROLIDINE HYDROCHLORIDE & CODIMEPHOSPHATE कुल 47 शीशी प्रत्येक शीशी की कीमत 123.70 रुपये है कुल जुमला 141 शीशी मूल्य 22263,9 रुपये है, प्राप्त हुआ मेरी निजी जानकारी एवं अनुभव एवं सिखलाई से प्राप्त ज्ञान से यह दवा प्रतिबंधित नशीली दवा का संदेह होना पाया गया संदेही का तलाशी बरामदगी, पहचान पंचनामा तैयार किया गया संदेही को धारा 91 जा० फौ० का नोटिश देकर दवा को कय विक्रय रखने परिवहन करने का वैध दस्तावेज लायसेंस मांग करने पर संदेही द्वारा कोई दस्तावेज लायसेंस नही होना लिखकर दिया। उक्त अवैध स्वापक मादक औषधि का गणना पंचनामा बरामदगी पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी बसंत कुमार ठाकुर पिता स्व० कैलाश ठाकुर उम्र 36 वर्ष साकिन दूमरडीह थाना धौरपुर जिला सरगुजा को धारा 52 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी के कारणों की सूचना देकर 26 मई 2022 के 02.50 बजे गिरफतार किया गया गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गयी बाद जप्तशुदा मादक औषधि व आरोपी को थाना लाया गया आरोपी बसंत कुमार पुलिस को देखकर भागने से मोटरसाकल से गिरने के कारण दाहिना पैर में चोट लगकर खून निकलने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर रवाना किया गया था प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफतारी करना शेष है कायमी एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सुचित किया गया जो पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, अजय यादव (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भानुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नामा (रापुर्स) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम (रापुसे) के द्वारा प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर आरोपी बसत कुमार ठाकुर पिता स्व० कैलाश ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम डुमरडीह थाना धीरपुर जिला सरगुजा (छग) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एवं प्रकरण के फरार आरोपी अल्ताफ खान पिता उमर खान उम्र 37 वर्ष सा० डुमरडीह थाना धौरपुर जिला सरगुजा को 02जून 2022 को घाना चौरपुर के दुमरडीह ग्राम से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में धान प्रभारी उप निरीक्षक संपत राम पोटाई, आर.425 सुनील पैकरा, आर543 संदीप टोप्पो, आर.695 मनोज कुजूर आर906 आनंद बखला, आर 863 संत राम वर्मा, आर0 989 राज कमल एवं म०आर० 339 मोहरमनी खलखो का महत्वपुर्ण योगदान

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!