बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी अंर्तगत गुलफूला नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन जोरो से जारी है। राजस्व व माइनिंग विभाग को सब मालूम होते हुए भी कार्यवाही के नाम पर डरते है।
कुसमी के गुलफूला नदी से टिपर वाहन , 407वाहन, ट्रैक्टर वाहन से अवैध खनन कर आसपास के ईट भट्ठा व निर्माण कार्य मे खपाया जा रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा एक स्थान पर रेत इकठ्ठा कर हाइवा वाहन से अन्य राज्य भेजा जा रहा है। इससे राजस्व विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रेत का अवैध खनन और परिवहन काफी दिनों दे चल रहा है। इसकी जानकारी राजस्व व माइनिंग विभाग को है मगर राजनीतिक नेताओं के डर से कार्यवाही करने से अधिकारी-कर्मचारी डरते हैं।