अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान  “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों कों सुगम यातायात की व्यवस्था प्रदान करने हेतु लोकमार्गो मे अवैध अतिक्रमण कों रोकने लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम मे बीते शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व मे संयुक्त बैठक का आयोजन कर रिंग रोड मे भारी मालवाहक वाहनों के अवैध अतिक्रमण रोकने संयुक्त प्रयास करने एवं अतिक्रमण रोकने के लिए सतत कार्यवाही करने पर सहमति बनी।

बैठक मे सरगुजा पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग एवं जिला ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों द्वारा संयुक्त सहमति प्रदान करते हुए रिंग रोड़ में भारी माल वाहक वाहनों द्वारा प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण किये जाने के सम्बन्ध मे लगातार कार्यवाही कर रिंग रोड मे खड़े वाहनों कों अन्यत्र हटाए जाने के सम्बन्ध मे चर्चा की गई, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, भारतमाता चौक, अम्बेडकर चौक में आटो / ई-रिक्शा चालकों एवं टेक्सी वाहन चालकों के द्वारा अवैध रूप से स्टैण्ड बनाकर अतिक्रमण करने पर भी कार्यवाही कर उचित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु सहमति प्रदान की गई,ऑटो चालकों ई रिक्शा चालकों कों निर्धारित ऑटो स्टैंड मे अपने वाहन खड़ा करने की समझाईस के साथ नियमो का उल्लंघन कर असंवैधानिक पार्किंग करने वाले चालको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही पर चर्चा की गई, आकाशवाणी चौक, बिलासपुर चौक, चांदनी चौंक रिंग रोड़ पर सब्जी बाजार कों अतिक्रमण मुक्त करने एवं शासकीय एवं निजि अस्पतालों के सामने अवैध ठेला संचालको द्वारा अस्पताल के सामने मार्ग मे किये गए अवैध अतिक्रमण पर सतत कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाकर व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई एवं दुकानों पर आये खरीददारो के द्वारा रिंग रोड़ एवं शहर के विभिन्न भीतरी मार्गों में रोड कों वाहन पार्किंग के रूप में उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने पर चर्चा की गई, शहर मे नो पार्किंग वाले स्थानों पर नो पार्किंग बोर्ड लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गई,साथ ही रिंग रोड स्थित गैरेज, टायर दुकान, पंन्चर दुकान, ग्रिसिंग दुकानों को रिंग रोड़ से अन्यत्र विस्थापित कराने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की चर्चा की गई, शहर मे आवारा पशुओं को रिंग रोड़ से हटाये जाने के संबंध में उचित प्रयास करने एवं रिंग रोड़ भारत माता चौक के समीप स्थित अमानक ब्रेकर हटाये जाने की आवश्यकता पर सामूहिक कार्यवाही करने की आम सहमति प्रदान की गई।

संयुक्त बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  अमित पटेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर  अनुपम पटेल, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैर्वत्य नगर निगम से विजय कुजूर, जिला ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी अरुण सिंह, धीरज सिंह, अश्वानंद यादव, संजय केशरी एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!