बलरामपुर: क्षेत्र में 31मई को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कृष्णा पाल अपने घर के सामने ट्रक क्रमांक CG 15 AC 4407 में अवैध रूप से पत्थर कोयला चोरी का ड्रायवर के साथ लेकर आया है तथा विक्रय के लिये ड्रायवर ग्राहक खोज रहा है तथा कृष्णा पाल ट्रक में वार्ड नं. 05 में सो रहा है कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नक्सल आपरेशन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के मार्ग दर्शन में रामानुजगंज पुलिस वार्ड नंबर 05 रामानुजगंज में मौके पर पहुंच कर ट्रक क्रमांक CG 15 AC 4407 को चेक किया गया वाहन में कृष्णा पाल मितगई का मिला और चालक सूरज यादव को कृष्णा पाल द्वारा बजार में जाने को बताया जिसे मौके पर उक्त ट्रक में लोड कोयला के संबंध में धारा- 91 जा.फौ. का नोटिस देकर जानकारी हासिल किया गया जिसमें बताया कि ट्रक कमांक CG 15 AC 4407 का चालक सूरज यादव को कोयला राजधन यादव उपलब्ध कराया है जिससे अम्बिकापुर से यह अपने साथ ड्रायवर को लेकर विक्रय करने रामानुजगंज आया है। जिसका अभी इसके पास कागज दस्तावेज नहीं है। आरोपी कृष्णा पाल एवम चालक सूरज यादव के विरूद्ध चोरी का कोयला एवं ट्रक होने का संदेह विद्यमान होने से आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से ट्रक क्रमांक CG 15 AC 4407 मय कोयला समग्र कीमती 35 लाख रूपये के समक्ष गवाहों के जम कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपी कृष्णा पाल को समक्ष गवाहों के 31मई 2022 के 18.45 बजे गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41 (1-4), 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया है। में प्रकरण में आरोपी चालक सूरज यादव फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।