अम्बिकापुर: साप्ताहिक जनदर्शन में मंगलवार को एसपी अमित तुकाराम काम्बले व प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने लोगो की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर दिव्यांग राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित हुआ और अपनी समस्या बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए एसपी अमित तुकाराम काम्बले एवं प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के द्वारा तत्काल राजेन्द्र अग्रवाल को ट्रायसिकल की चाभी व हेलमेट प्रदान किया गया। राजेन्द्र अग्रवाल ने ट्रायसिकल मिलने पर कलेक्टर और एसपी को सहृदय धन्यवाद दिया। जनदर्शन में मील 45 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए।
अम्बिकापुर के बस स्टैंड निवासी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पैर से दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में परेशानी होती है। पहले ट्राइसिकल मिला था वह पुराना और खराब हो गया है। अब मोटराइज्ड ट्रिसिकल की तत्काल आवश्यकता। अंबिकापुर के द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसिकल के लिए आवेदन दिया गया। अन्य आवेदनों में ग्राम पंचायतो में समस्या, रोजगार तथा जमीन संबंधी मामले थे। ग्राम पंचायत जमढोढ़ी के ग्रामीणों ने भूतपूर्व सरपंच के द्वारा 14 वे वित्त की राशि के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार मैनपाट जनपद के ग्राम बाकिरमा निवासी लालसाय पंडो देवनाथ पंडो सहित अन्य पंडो जनजातियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके परदादा द्वारा काबिज वन भूमि का किसी अन्य के द्वारा गलत तरीके से अपने नाम मे नामांतरण करा लिया है। उन्होंने नामांतरण की जांच कर वन अधिकार पत्र दिलाने की मांग की है।
इस दौरान एसडीएम सहित विभिन्न्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।