बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में 11 दिनों तक श्री गणेश प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर आतिशबाजी, ढोल, नगाड़े, डीजे साउंड के साथ मगर भ्रमण कर गेउर नदी में विसर्जन किया गया।
नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में 11 दिनों तक नवकी सरनापारा गेउर नदी किनारे, नवकी धनसी राम अग्रवाल के अप्पी फ्लाई ब्रिक्स, नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 04, बस स्टैंड, महुआपारा वार्ड क्रमांक 6, वन विभाग प्रांगण, कुसमी मार्ग गांधी चौक अधिवक्ता जयगोपाल अग्रवाल के निवास, बूढ़ाबगीचा आदि स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर से गेउर नदी तक अबीर, गुलाल की बौछार हुई। नगर में ” गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ” के साथ नारे लगते रहे। गेउर नदी में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया।