बलरामपुर।बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर महान नदी में रेत उत्खनन के सम्बंध में संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ में  शीर्षक “महान नदी में रेत माफियाओं का कब्ज़ा, नदी हुई बेजान” प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने पर कलेक्टर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संज्ञान में लिया।

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में संयुक्त टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर एवं राजस्व निरीक्षक गोपालपुर, हल्का पटवारी के द्वारा गोपालपुर महान नदी (महानपारा) में  निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नदी के किनारे रेत भण्डारित किया गया था। रेत भण्डारण की मात्रा 1400 फीट है जिसकी मात्रा ट्रेक्टर से 12 ट्रैक्टर पाया गया।मौके पर उपस्थित उक्त ग्राम गोपालपुर के महान नदी के किनारे भंडारित रेत के सम्बंध में ग्रामीणो द्वारा अवगत कराया गया कि रेत भंडारण हेतु कोई भी लाइसेन्स या भंडारण सबंधित अनुमति पत्र प्राप्त नही है। मौके का गहन निरीक्षण किया गया जिसमे पाया गया कि उक्त अवैध भंडारण से हाइवा एवं जेसीबी के माध्यम से परिवहन किया जाना प्रतीत होता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रेत बबलू यादव के द्वारा भंडारित किया जाता है अतः अवैध भंडारण पाए जाने की स्थिति में उक्त भंडारित रेत को जब्त करने की कार्यवाही की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!