बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर में आधा दर्जन बैंक संचालित है मगर बैंक के पास वाहन पार्किंग नहीं है सड़क पर वाहन खड़ा होने से आए दिन घंटो सड़क जाम लग रहा है। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ में “बैंक के पास पार्किंग नहीं आए दिन हो रहा सड़क जाम” शीर्षक नामक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने संज्ञान में लेते हुए सभी बैंकों को नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर पार्किंग, पेयजल व्यवस्था सुधार कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा।

राजपुर नगर में एसबीआई, आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेन सड़क पर ही संचालित है। बैंकों के पास ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग व धूप से बचने के लिए छाया, पेयजल की व्यवस्था नही है। सड़क के दोनों साइड वाहन की लंबी कतारे लग रही है आए दिन सड़क घंटो जाम हो रहा है। इसपे बैंक और यातायात विभाग ध्यान नही दे रहा है। सड़क जाम होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं व यात्रियों को लंबी जाम से घंटो रुकना पड़ रहा है। एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने कहा कि सभी बैंकों को नोटिस जारी कर पार्किंग और पेयजल व्यवस्था सुधार कर दो दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!