रायपुर: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री से अंबिकापुर और बिलासपुर के एयरपोर्ट के सम्बन्ध में विषेश चर्चा की। सिंहदेव ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार से जारी चर्चा के अनुसार जल्द ही दोनों एयरपोर्ट के काम पूरे होंगे।

इस मुलाकात को लेकर सिंहदेव ने कहा- सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के लिए इससे पहले डीजीसीए (DGCA) की ओर से 67 बिंदुओं के मापदंड को पूरा करने का निर्देश दिया गया था और इस पर प्रक्रिया लगभग पूर्ण है जिसके बाद निरीक्षण होना है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट पेश होने और उसके निराकरण के बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

सिंहदेव ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा- इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया। बिलासपुर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई ज़मीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी। मंत्री जी से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। सिंहदेव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एयरपोर्ट के काम जल्द पूरे होंगे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!