अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने  चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना बैल बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें पोते ने अपने ही दादा की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। 

क्या है पूरा मामला? 

मामला 14 मार्च 2025 की रात का है, जब लुंड्रा थाना क्षेत्र के नागम गांव में रहने वाले लटीराम नागेशिया  का अपने पोते  दिनेश नागेशिया  से बैल बांधने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक ने पोते को बैल सही से न बांधने को लेकर डांटा, जिससे गुस्साए दिनेश ने पास पड़ी ईंट उठाकर लटीराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर, चेहरा और पीठ पर गंभीर चोट लगने के कारण लटीराम की मौके पर ही मौत हो गई।  हत्या की सूचना मिलते ही थाना लुंड्रा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी दिनेश नगेशिया (33 वर्ष)को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है।  आरोपी दिनेश के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी लुंड्रा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक संजय केरकेट्टा, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र खलखो, शिव प्रसाद खलखो और निरंजन बड़ा की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!