अम्बिकेश गुप्ता,कुसमी। भारत सरकार के खान मंत्रालय ने पूरे उद्योग जगत में सर्वोत्तम सत्त खनन प्रथाओं का मूल्यांकन करने के लिए वर्ष 2015-16 में एक सक्त विकास संरचना का गठन किया।इसकी जानकारी साझा करते हुवें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी द्वारा बताया गया की वर्ष 2018 से भारतीय खनन ब्यूरो एक ऑनलाइन टेम्प्लेट का उपयोग करके खनन कंपनियों के द्वारा सौंपी गई रिर्पोट की स्थिरता प्रयासों का आकलन किया जाता रहा है। वर्ष 2022-23 के मुल्यांकन के दौरान 1256 खानों ने ऑनलाइन स्व मुल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिनमें से केवल 68 ने अपनी असाधारण सत्त प्रथाओं के लिए प्रतिष्ठित 5 स्टार रेटिंग अर्जित की। उन्होंने बताया कि हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि भारत सरकार के केन्द्रीय खनिज एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एवं सतीश चंद्र दुबे द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सत्त खनन प्रथाओं में प्रतिष्ठित 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। भारतीय खान ब्यूरो कि यह निरंतर मान्यता पर्यावरणीय प्रबंधन परिचालन एवं उत्कृष्टता और समुदायिक कल्याण के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। सत्त खनन गतिविधि में योगदान देने वाली हमारी सर्वोत्तम प्रथाओं में विभिन्न पहल शामिल हैं जैसे हमारी बायो पार्क और आदित्य उद्यान जैसे खनन पुनः स्थापित क्षेत्र में पर्यटन स्थल का विकास भू जल संरक्षण के लिए जल प्रबंधन रसोई के कचरे का 100 प्रतिशत उपयोग करने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन, सौर संयंत्रों की स्थापना करके नवीनीकरणीय उर्जा का उपयोग किया जा रहा है।ऐसी स्थायी खनन प्रथाओं पर हमारा ध्यान केन्द्रीत है. और हम खनन उद्योग में नए मानक स्थापित्त करने के लिए एवं अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह निरंतर मान्यता हमें और भी बढ़ी उपलब्धियों के लिए प्रयास करने और पर्यावरण और समाज दोनों के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। इस सफलता पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग में हर्ष व्याप्त हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!