अंबिकापुर: अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में सोमवार को LLB पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने रिजल्ट में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने जानबूझकर 75% विद्यार्थियों को फेल कर दिया है और केवल 25% को पास किया गया है। 

क्या है मामला?

LLB के  रिजल्ट विवाद का कारण बना गया।छात्रों के अनुसार केवल 25% को पास किया गया है, जबकि 75% छात्रों को फेल कर दिया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कुछ विशेष छात्रों को जानबूझकर निशाना बनाकर फेल किया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि किसी भी विभाग के विषयों की नियमित कक्षाएं नहीं लगाई जाती है। जिसकी शिकायत लगातार छात्र नेताओं द्वारा की जाती है उन शिकायतों की भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है।नाराज छात्रों ने रिजल्ट में सुधार की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। 

छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रिजल्ट को सुधारकर पुनः घोषित किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि रिजल्ट में किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण प्रक्रिया को समाप्त किया जाए।  छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे कॉलेज प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

कॉलेज के प्राचार्य रिजवान उल्लाह ने कहा कि अगर रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि हुई है, तो उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज छात्रों के हित में निर्णय लेगा और किसी भी गलती को तुरंत सुधारने का प्रयास करेगा। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!