बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत कुल 05 लाख 57 हजार 374 मतदाता हैं। जिनमें पुरूष 02 लाख 79 हजार 830 एवं महिला मतदाता 02 लाख 77 हजार 532 तथा 12 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु कुल 683 मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर में आने वाले 01 लाख 20 हजार 629 मतदाताओं के लिए 144 मतदान केन्द्र बनाया गया हैं, जिनमें 61 हजार 06 पुरुष मतदाता एवं 59 हजार 631 महिला मतदाता तथा 02 अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार 07-रामानुजगंज में 02 लाख 18 हजार 470 मतदाताओं के लिए 274 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 01 लाख 10 हजार 218 पुरुष एवं 01 लाख 08 हजार 245 महिला मतदाता तथा 07 अन्य मतदाता हैं तथा 08 सामरी में 02 लाख 18 हजार 265 मतदाताओं के लिए 265 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिनमें 01 लाख 08 हजार 606 पुरूष एवं 01 लाख 09 हजार 665 महिला तथा 03 अन्य मतदाता हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!