अम्बिकापुर: राज्य शासन की सी-मार्ट योजना के तहत अम्बिकापुर में शीघ्र खुलेगा एक मल्टी ब्रांड सी-मार्ट जिसमें लोगों को बेहतर गुणवत्ता की सामग्रियां वाजिब दर पर मिलेगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को देवीगंज रोड स्थित पूर्व पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यालय भवन में तैयार हो रहे सी-मार्ट का अधिकारियां के साथ जायजा लिया।
कलेक्टर ने सभी कक्षों का जायजा लेकर शेष कार्यो को पूरा करते हुए रैक लगाने एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में बन रहे हट और पार्किंग स्थल को भी शीघ्र तैयार करने कहा। कलेक्टर ने बताया कि सी-मार्ट की शुरुआत फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में हो जाएगी। सी-मार्ट में जिले में समूह की महिलाओं, बिहान, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प आदि द्वारा उत्पादित सामग्री मिलेगी। यहाँ सेल्स काउंटर बनाये जाएंगे। सी-मार्ट के ब्रांडिंग प्लानिंग आदि की ध्यान में रखा जाएगा जिससे यह किसी भी आधुनिकतम शो-रूम से कम नहीं होगा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के. सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।