
जशपुर: जशपुर जिले के पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र के चुंडापाठ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी ही पत्नी की टांगी से हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है मामला?
मृतिका के पिता ननका राम ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी पानवती बाई की शादी 15 साल पहले ललित राम कोरवा से हुई थी। दोनों के सात बच्चे भी हैं, लेकिन अक्सर दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद होता था।
23 फरवरी की रात करीब 8 बजे पति-पत्नी के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसी दौरान नशे में धुत ललित राम ने गुस्से में आकर घर में रखी टांगी से पत्नी के गले पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अगले दिन सुबह मृतका की बेटी ने अपने नाना को इस घटना की जानकारी दी। जब परिजन घर पहुंचे तो पानवती बाई मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही पंडरा पाठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान आरोपी ललित राम जंगल की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल टांगी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में ललित राम ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है।