अंबिकापुर : सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम केसरा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी मनोज माझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी की टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर लिया है।

पुलिस  ने बताया कि 5 अप्रैल को मोबाइल के माध्यम से थाना कमलेश्वरपुर को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि मनोज माझी के पुराने घर के दो अलग-अलग कमरों में फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी के शव मृत अवस्था में पड़े हुए थे। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई।मृतकों के परिजनों और गांव वालों से पूछताछ करने पर यह सामने आया कि मनोज माझी ने ही हत्या की है। इसके बाद बिफन माझी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 27/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।पूछताछ में आरोपी मनोज माझी (40 वर्ष), निवासी केसरा परसापारा, ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 4 अप्रैल की शाम वह बिफन माझी के साथ जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहा था। घर लौटने पर उसने अपनी पत्नी फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी को एक साथ देखा, जिससे आक्रोशित होकर उसने दोनों की टांगी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश खेस, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज फिरदौशी, अर्जुन पैकरा और सूरज राठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!