मामला पशु चिकित्सक को प्रभारी सीईओ के पद पर लंबे समय से रखें जाने का
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। बलरामपुर – रामानुजगंज जिला अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कुर्सी करीब दो वर्षों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के विपरीत अयोग्य प्रभारी सीईओ जो की पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ अधिकारी के भरोसे चलाया जा रहा हैं. जबकी जिला में कई योग्य अधिकारी हैं जिन्हें इस पद से वंचित रहना पड़ रहा हैं. इस पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा हैं की शासन का नियम भी हैं. कोई कर्मचारी देखकर विचार करेंगे और कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।
उल्लेखनीय हैं की 19 दिसंबर के अंक में उक्त मामले पर समाचार प्रकाशित किया गया था. तथा यह मामला कई अखबार की सुर्खियों में आया था. वहीं इस समाचार के प्रकाशन के बाद जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय के कारनामों को लेकर कई तरह के मामलें सामने आ रहे हैं. जनपद पंचायत कुसमी में शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास का स्तर गिरा हुवा हैं. जमीनी स्तर पर हालात कुछ और हैं और जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ वाहवाही लूटने में लगे हैं. जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का दुरुपयोग हो रहा हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के नाम पर कई ग्राम पंचायतों में बिना कार्य किये शासकीय राशि निजी खाते में आहरण किये जाने का भी मामला सामने आ रहा हैं। आरोप यह भी लग रहें हैं की जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ के सांठ – गांठ से यह खेल चल रहा हैं।
जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार कर प्रभारी सीईओ ने दिखाया बाहर का रास्ता
एक मामला यह भी प्रकाश में आया है कि विगत दिनों जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी में ग्राम पंचायत के एक जनप्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायत के काम से कार्यालय पहुंचे थे. जिन्हें देख जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ डॉक्टर अभिषेक पांडे आग बगुला होकर दुर्व्यवहार पूर्वक कहने लगे कहने लगे कि यहां क्यों आते हो..क्या काम रहता है तुम्हारा जनपद पंचायत मे.. और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपमानित करते हुए जनपद पंचायत परिसर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह मामला जैसे-जैसे अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंचा तब से यह चर्चा सरेआम हो चुका है कि शासन के नियम के विपरीत कुसमी जनपद पंचायत में दूसरे विभाग के अधिकारी जो की जनपद पंचायत कुसमी के लिए हकदार ही नहीं है. तथा किसी भी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत के सदस्य होते हैं। और जनप्रतिनिधि को ही चापलूसी कर नियम के विपरीत कुर्सी हासिल करने वाले प्रभारी सीईओ बाहर का रास्ता दिखा रहें हैं. इससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहें हैं. जनप्रतिनिधि ने दुर्व्यवहार की बाते रिकार्डेड कैमरे में बताया हैं।
कब होंगी योग्य सीईओ की पदस्थापना..?
पूर्ववर्ती सरकार व वर्तमान सरकार, छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों को लिखित आदेश मे अन्य विभाग/संवर्ग के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का प्रभार दिये जाने पर आपत्ति जताते हुवें विभाग के उद्देश्यों के सर्वथा विपरीत बताया हैं. और कुसमी जनपद पंचायत में अन्य विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ अधिकारी को जिला प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध अस्थाई रूप में करीब दो वर्षों से प्रभार दिए जाने का मामला प्रकाश में आ चूका हैं. मामलें को बलरामपुर के नए कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने भी संज्ञान में लिया हैं। ऐसे में चर्चा हैं को कब जनपद पंचायत कुसमी में स्थाई रूप से रिक्त पड़ी हुई मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कुर्सी में पूर्णकालीन सीईओ की पदस्थापना होंगी? जिससे शासन से जारी नियमों पर अमल हो सकेगा।